भारत नेपाल के मध्य दो सौ पहले हुई थी एक संधि।
जिसका नाम था सुगौली संधि।।
5 मार्च 1816 को की गयी थी यह संधि।
०5/०3/16 को सुगौली सन्धि को दो सौ वर्ष पूरे हुए ।जब भारत में इष्ट इंडिया कंपनी का राज कायम हुआ तब नेपाल के कुछ अति उत्साही सरदार दूर दूर तक के भारतीय इलाके जीतकर दिग्विजयी बनने का प्रयास करने लगे ।आज के उत्तराखंड और हिमाचल के कई इलाकों को उन्होंने जीत भी लिया था ।
उनकी इन हालात से तंग आकर ईष्ट इंडिया कंपनी ने उनके मंसूबों को ताकत से दबाया और सुगौली संधि के जरिये एक साफ सीमा बनाने की कोशिश की।
1857 के स्वतंत्रता संग्राम में सुगौली छावनी के जवान सबसे आगे निकल पड़े और गौरखाओं ने विद्रोह को दबाने में अंग्रेजी फौज की मदद की। तब ईष्ट इंडिया कंपनी (ब्रिटिश हुकूमत) ने तराई के चार जिले नेपाल को दिए।